Computer का Full Form क्या है? कंप्यूटर का पूरा नाम

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम Computer का Full Form की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।

पिछली पोस्ट में हमने Website की जानकारी शेयर की थी तो उस आर्टिकल को भी पढ़े।

चलिए आज हम Computer का Full Form की जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।

Computer का Full Form क्या है?

वैसे तो सही मायने में कंप्यूटर के कोई Full Form नहीं है, क्योंकि कंप्यूटर शब्द “गणना” शब्द से लिया गया एक शब्द है जिसका अर्थ गणना करना है। 

Computer एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसका उपयोग गणना करने, डेटा/इन्फॉर्मेशन को स्टोर, व्यवस्थित, और पुनःप्राप्त करने, तथा अन्य मशीनों को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।”

शब्द Computer इंग्लिश शब्द ‘Compute’ से लिया गया है, जिसका हिंदी मतलब है गणना करना। आज से कई सौ सालों पहले यह शब्द उस व्यक्ति के लिये उपयोग किया जाता था, जो गणना करते थे (अर्थात गणितज्ञ थे)। जब यही काम बाद में Computer करने लगे तो उन्हें गणकयंत्र (Calculating Machine) कहा जाने लगा।

तो, सरल शब्दों में आप कह सकते हैं कि कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसका उपयोग तेजी से गणना के लिए किया जाता है।

Greek शब्द Compute और Latin शब्द Computare से Computer शब्द का उत्पत्ति हुआ था, इस लिए काफी लोगो को मानना है की Computer का सही में कोई Full Form है ही नहीं।

फिर भी अगर आपके मन में यह सवाल आता है की Computer शब्द का पूरा नाम क्या है तो इसका सवाल का जवाब कुछ इस तरह से दिया जा सकता है, 

C → Commonly

O → Operated

M → Machine

P → Particularly

U → User for

T → Technical and

E → Educational

R → Research

COMPUTER का विकास

Charles Babbage ने 1822 को गणितीय गणना आसन करने के लिए Difference Engine नाम का एक मशीन बनाने की कोसिस कर रहे थे, लेकिन तब उस मशीन में कुछ प्रॉब्लम होने के वजह से नहीं बन पाया।

बाद मे Charles Babbage 1833 को Analytical Engine नाम का और एक कंप्यूटर डिजाइन किया था लेकिन Analytical Engine को भी नहीं बना पाया था।

कुछ साल बाद Charles Babbage के उसी Analytical Engine डिज़ाइन को फॉलो करके एक कंप्यूटर बनाया गया था और Charles Babbage के कंप्यूटर के आविष्कारक माना जाता है।

जब कंप्यूटर शुरू किए गए थे, तो एक कंप्यूटर केवल एक कार्य करने में सक्षम था, लेकिन आज विकास के कारण, एक समय में एक कंप्यूटर कई कार्यों को संभाल सकता है, और इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आ रही है।

हम कंप्यूटर के क्रमिक विकास को इन पाँच भागों में विभाजित कर सकते हैं।

फर्स्ट जेनरेशन कंप्यूटर्स – बेस्ट ऑन वेक्यूम ट्यूब (1940-1956)

2nd जेनरेशन कंप्यूटर –  बेस्ड ऑन ट्रांजिस्टर (1956-1963)

थर्ड जेनरेशन कंप्यूटर्स –  बेस्ट ऑन इंटीग्रेटेड सर्किट (1964-1971)

फोर्थ जेनरेशन कंप्यूटर्स –  बेस्ट ऑन माइक्रोप्रोसेसर (1971- अभी तक)

5th जेनरेशन कंप्यूटर – अभी चल रहा है, और भविष्य में भी इसी का प्रयोग होगा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ

जब कंप्यूटर 50 के दशक में निर्मित होने लगे थे, तो कंप्यूटर का आकार बहुत बड़ा था, पहले वैक्यूम-आधारित कंप्यूटर का आकार एक कमरे के बराबर था, और यह केवल एक ही काम कर सकता था।

कंप्यूटर जनरेशन (Computer Generations)

कंप्यूटर जनरेशन से हमें ये पता लगता है, कि समय के साथ-साथ तकनीक में कैसे बदलाव हुआ और एक बड़े से रूम में आने वाला Computer, आज इतना छोटा और शक्तिशाली कैसे हो गया।

प्रथम पीढ़ी (1940 – 1956)

Computer की प्रथम पीढ़ी (First Generation) की शुरुवात सन 1940 से हुई जब John Mouchly और J. Presper Eckent ने मिलकर एनियक (ENIAC) को विकसित किया।

इन कंप्यूटरों में वैक्यूम ट्यूब (Vacuum tubes) का इस्तेमाल किया गया था। यह साइज में काफी बड़े होते थे, जिसके कारण यह पूरे कमरे की जगह घेर लेते थे।

इस पीढ़ी के Computers, पंचकार्डस (Punch cards) पर आधारित थे। इनमे मेमोरी के लिए मैग्नेटिक ड्रम का इस्तेमाल होता था। प्रोग्रामिंग के लिए Machine Language को इस्तेमाल में लिया जाता था।

प्रथम पीढ़ी के मुख्य कंप्यूटर के नाम : ENIAC, EDVAC, UNIVAC, इत्यादि।

द्वितीय पीढ़ी (1956 – 1963)

द्वितीय पीढ़ी (Second Generation) के Computers में वैक्यूम ट्यूब के बदले Transistors का इस्तेमाल होने लगा। जिस कारण इस पीढ़ी के कंप्यूटरों के साइज पहले के मुकाबले काफी छोटे हो गए।

इसके अलावा वे पहली पीढ़ी की तुलना में कम बिजली खर्च करने के साथ अधिक सस्ते होते थे। हालांकि डेटा इनपुट करने के लिये अभी भी Punch cards को उपयोग में लिया जाता था।

इसी बीच उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोबोल (Cobol) व फोरर्ट्रान (Fortran) का इस्तेमाल होना शुरू हुआ।

द्वितीय पीढ़ी के मुख्य कंप्यूटर: IBM 7094, CDC 1604, UNIVAC 1108, Honeywell 400, इत्यादि।

तृतीय पीढ़ी (1963 – 1971)

तृतीय पीढ़ी (Third Generation) के Computers पिछली दोनों पीढ़ियों से बेहतर थे। क्योंकि अब आई.सी (Integrated Circuit) का अविष्कार हो चुका था।

IC के उपयोग ने Computers के आकार को काफी छोटा कर दिया। इसके अलावा अब वह कम बिजली खर्च करते, साथ ही कम गर्मी उत्पन्न करते थे।

डेटा इनपुट करने के लिए भी अब Mouse और Keyboard का इस्तेमाल होने लगा। इसके अलावा इस पीढ़ी में ऑपरेटिंग सिस्टम (OS), टाइम-शेयरिंग और मल्टीप्ल प्रोग्रामिंग के कॉन्सेप्ट पर भी काम किया गया था।

तृतीय पीढ़ी के कुछ मुख्य कंप्यूटर: IBM 360, ICL 2900, PDP, TDC-316, इत्यादि।

चौथी पीढ़ी (1971 – 1980)

चौथी पीढ़ी (Fourth Generation) के कम्प्यूटरों में VLSI (Very Large Scale Integration) Circuits का इस्तेमाल किया जाने लगा। इसके तहत एक सिंगल Chip में हजारों Transistors और अन्य इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट को एकीकृत किया गया था।

जिस कारण Computers आकार में बेहद छोटे होने के साथ-साथ अधिक शक्तिशाली, टिकाऊ और सस्ते हो गए।

इसी पीढ़ी में Personal Computers भी विकसित किये गए। अब Computers में सभी उच्च-स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं (C, C++, D Base, etc.) का उपयोग किया जाने लगा।

चौथी पीढ़ी के मुख्य कंप्यूटर: DEC 10, STAR 1000, PDP 11, CRAY-1, IBM 4341, etc.

पांचवी पीढ़ी (1980 – अभी तक)

पांचवी पीढ़ी (Fifth Generation) मुख्य रूप से ULSI (Ultra Large Scale Integration) तकनीक पर आधारित है, जिसके फलस्वरूप अब एक छोटी सी Microprocessor Chip में लांखो इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट एकीकृत किये जा सकते है।

इस पीढ़ी की कुछ एडवांस तकनीकों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कम्प्यूटेशन, नैनोटेक्नोलाजी और पैरेलल प्रोसेसिंग शामिल है।

पांचवी पीढ़ी के Computers बाकी सभी पीढ़ियों की तुलना में सबसे तेज, आकार में छोटे, मल्टी-टास्किंग और अधिक टिकाऊ है। इस पीढ़ी के कंप्यूटरों का इंटरफेस अधिक यूजर-फ्रेंडली हुआ है, साथ ही कई नए फीचर भी जोड़ें गए है।

पांचवी पीढ़ी के कुछ कंप्यूटर : Desktop, Laptop, Notebook, Ultrabook, etc.

कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है

आपको ये तो पता है की कंप्यूटर कोई इंग्लिश वर्ड नहीं है इसको latin शब्द Computare से लिया गया है जिसका मीनिंग होता है।

गणना करना, लेकिन अगर आपको कोई पूछता है की इस कंप्यूटर को अपने भाषा हिंदी में क्या कहते है? तो सईद आपको जवाब पता नहीं होगा। 

ऐसा नहीं है की मुझे भी पता था में भी इंटरनेट रिसर्च करके कंप्यूटर का हिंदी नाम पता किया है, यदि आपको आजके बाद किसी Interview वालोने पूछता है की कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है तो आपको बोलै है कंप्यूटर का हिंदी मीनिंग है “संगणक”.

कंप्यूटर का अन्य फुल फॉर्म

जैसे की हमें रिसर्च करके ये पता चला की कंप्यूटर के कोई सही फुल फॉर्म नहीं होता है ये एक सिर्फ शब्द है, तो काफी सरे लोग कंप्यूटर के फुल फॉर्म लिस्ट बनाया है वही निचे बताया है। आप अगर इन सभी नाम को कंप्यूटर के फुल फॉर्म के कहते हो तो गलत नहीं होगा।

  • Common Operating Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research
  • Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches
  • Commonly Operating Machine Particularly Used for Technical and Education Research
  • Common Operating Machine Particularly Used for Technical, Education and Research
  • Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research
  • Capable Of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous
  • Complicated Office Machine Put Under Tremendous Effort to Reduce manpower
  • Common Operating Machine Particularly Used For Trade Education And Research
  • Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting
  • Computing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research
  • Commonly Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research
  • Common Oriented Machine Purely Used for Technical and Educational Research
  • Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical Education and Research
  • Common Operating Machine Particularly Used For Technical And Research

FAQ

कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?

Ans. कंप्यूटर को हिंदी में ‘संगणक‘ कहा जाता है

Q.2 कंप्यूटर का दूसरा नाम क्या है?

Ans. कंप्यूटर हिन्दी नाम – अभिकलित्र, संगणक, अभिकलक, परिकलक)

Q.3 कंप्यूटर की स्थापना कब हुई?

Ans. पहले डिजिटल कंप्यूटर का आविष्कार ब्लेज पास्कल द्वारा 1642 ई. में किया गया।

Q.4 कंप्यूटर पिता का नाम कौन है?

Ans. चार्ल्स बैबेज 

Q.5 पहला कंप्यूटर कहाँ बना था?

Ans. अमेरिका की पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी में सन् 1946 में बनाया गया था।

जरूर पढ़िए :
Capacitor की परिभाषाTransistor की परिभाषा
MOSFET की परिभाषाVaristor की परिभाषा

उम्मीद हैं आपको Computer का Full Form की जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि आपको Computer का Full Form की जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment