Website क्या है इसके प्रकार और फायदे

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम Website की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।

पिछली पोस्ट में हमने Computer Virus की जानकारी शेयर की थी तो उस आर्टिकल को भी पढ़े।

चलिए आज हम Website की परिभाषा और प्रकार की जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।

वेबसाइट क्या है

एक Website कई वेब पेजों का एक संग्रह है। वेब पेज या वेबसाइट पेज वे डिजिटल फाइलें होती है जो HTML (हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज) का उपयोग करके लिखी जाती है।

किसी भी वेबसाइट को दुनियाभर के हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध कराने के लिए, इसे चौबीसों घंटे इंटरनेट से जुड़े वेब सर्वर से Host किया जाना जरुरी है।

Webpages का कलेक्शन ही वेबसाइट कहलाता है। यानी कि Website कई सारे Web Pages को इकट्टा करके रखने का एक माध्यम है।

हर वेबसाइट के बहुत सारे अलग-अलग Web Pages होते है। इन सभी वेब पेजेस में अलग-अलग जानकारियां संग्रहित रहती है।

जब भी हमें कोई जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम उसे इंटरनेट पर सर्च करते है, जैसे कि मूवी सर्च करना, या कोई File डानलोड करना हो, या फिर हमें कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो, तो हम उसे किसी भी Web Browser (e.g., Google Chrome, Firefox, UC Browser) के जरिए से खोजते है। फिर हमारे सामने बहुत सारी Websites खुल जाती है। हम अलग-अलग Website पर विजिट करते है, अपना सटीक हल खोजने का प्रयास करते है।

जब हम कोई भी वेबसाइट ओपन करते है, तो वह उस वेबसाइट का Home Page होता है, जो हमारे Search रिजल्ट के आधार पर सामने आता है। उदाहरण के रूप में आप अभी हमारे वेबपेज hindisahayta.in पर है।

वेबसाइट का इतिहास

आज इंटरनेट पर लाखों की संख्या में वेबसाइट मौजूद हैं लेकिन आज से लगभग 20 साल पहले की बात करें तो इन वेबसाइटों का कोई अस्तित्व नहीं था।

इंटरनेट पर पहला वेबपेज 6 अगस्त 1991 को Live हुआ जिसे कि WWW (World Wide Web) के जनक Tim Berners-Lee के द्वारा बनाया गया था. इस वेबपेज में Lee ने WWW के बारे में इनफार्मेशन दी थी।

वेबसाइट की परिभाषा

आपको इन निचे दिए गए सब्दों के बारे में जानकारी होनी चाहिए आज के विषय को अच्छे से समझने के लिए।

  1. Static Web Page
  2. Dynamic Web Page
  3. Home Page
  4. Search Engine
  5. Web Address/URL
  6. Domain

1. Static Web Page

Static Web Page इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे की ये एसा page है। जहाँ सारे कभी भी नहीं बदलते है page fixed रहते हैं। जिनको कोई भी इन्हें बदल नहीं सकता है। ये static web pages हर नए और पुराने user के लिए एक जैसे ही होते हैं।

आप जब भी website open करते है देखे होंगे जिन pages के content कभी नहीं बदलते है। वो पेज हर किसी के लिए एक जैसे दिखाई देते हैं। लेकिन कुछ site है, जैसे Facebook.com जिनके page के content हर वक्त बदलते रहते हैं और अलग अलग यूजर के लिए अलग web page होते हैं।

यहाँ कुछ static web page के कुछ उदहारण है। EX- about us page और Contact us page जीनके content कभी बी नहीं बदलते हैं। उमीद है अब आपको आसानी हो गई होगी static page को समझने में. अब जानते हैं dynamic webpage.

2. Dynamic Web Page

सायद आप static web page को समझ गए हैं तो इसे भी बड़ी आसानी समझ जाओगे। क्यूंकि Dynamic web page content हमेसा बदलते रहते हैं। यहाँ पे हर user मतलब आपके लिए जो पेज खुले हागा वो मेरे लिए कुछ और होगा। जैसे fb में जब मै login करता हूँ तो मेरा पेज आपके fb page से काफी अलग होगा।

Dynamic का मतलब है, जो पेज बार बार बदलता रहता है। वैसे ही और एक example लेलो shopping sites के हर web pages भी हर user के लिए बदलते रहते हैं।

क्यूंकि आप कुछ search करते होंगे लेकिन मै कुछ दूसरा page shopping करने के लिए पेज OPEN कर सकता हूँ। ये दोनों dynamic webpage के उदाहाण है। क्या आप अपनी वेबसाइट अपने पसंद की Design की बनाना चाहते हो तो आपको PHP सिखाना होगा चलिए अब इसके बारे में ही बात करेंगे।

3. Home Page

Website के पहले Page को Homepage कहते हैं। या जब कोई Website को Visit करते हैं तब जो Page खुलता है उसे ही Home Page कहते हैं।

Ex : https://hindime.net इसमें click करने के बाद जो page खुलेगा उसे इस Site का Homepage कहते हैं।

Website के root Directory में ये Page रहता है. इस पेज में ये सारे Files भी रहते हैं index.html, index.htm, index.shtml, index.php, default.html और home.html

4. Search Engine

Search Engine एक प्रोग्राम है। या ये बोल सकते हो ये एक एसा web प्रोग्राम है जो Internet के असीमित database में से User जो Information या सवाल को Internet में search करता है।

उसके संभंधि जो Information Search Engine (Google, Yahoo, Bing) को मिलती है उसको Search Result page में दिखता है. जैसे Google करता है। हर query (सवाल) को world wide web में सर्च किया जाता है।

5. Web Address/URL

URL का full form होता है Uniform Resource Locator. ये एक formatted text string है जिसे की Web Browser, email clients या किसी अन्य Software में इस्तमाल किया जाता है

किसी Network Resource को ढूंडने के लिए। Network Resource कोई भी फाइल्स हो सकती हैं जैसे की Web Pages, Text Document, Graphics या Programs.

6. Domain

एक domain name ही आपके Website का नाम बताता है. इसके जरिये ही लोग Website तक लोग पहुँच पाते है, यह website की पहचान है। Letter और Number से ही Website का नाम लिखा जा सकता है।

Domain name का इस्तमाल एक या एक से अधिक IP Address की की पहचान करने के लिए किया जाता है। जैसे Microsoft.com यह एक domain का नाम है सायद आप सभी इसे वाकिफ होंगे। एक निर्दिष्ट Web Page की पहचान करने के लिए Domain name को URL में लिखा जाता है।

वेबसाइट के प्रकार

एक यूजर इंटरनेट से इनफार्मेशन लेने के लिए हर दिन कई प्रकार की वेबसाइटों पर विजिट करता है, ये सभी वेबसाइट अलग – अलग प्रकार की होती है। लेकिन सभी वेबसाइटों को मुख्य रूप से पांच भागों में विभाजित किया जा सकता है।

  1. Static Website (स्थैतिक वेबसाइट)
  2. Dynamic Website (गतिशील वेबसाइट)
  3. eCommerce Websites (इ-कॉमर्स वेबसाइट)
  4. Event Websites (एवेंट वेबसाइट)
  5. Forum Websites (फोरूम वेबसाइट)

चलिए अब इनके बारे में विस्तार से समझते हैं।

1. Static Website (स्थैतिक वेबसाइट)

स्थैतिक वेबसाइट ऐसी वेबसाइट होती हैं जिसका इंटरफ़ेस सभी इंटरनेट यूजर के लिए एक समान रहता है। इस प्रकार की वेबसाइट में यूजर कम्यूनिकेट नहीं कर सकता है। स्थैतिक वेबसाइट को बनाना बहुत ही आसान होता है।

Static Website में आप कमेंट, शेयर कर सकते हैं लेकिन अपने अनुसार किसी भी प्रकार का अन्य बदलाव नहीं कर सकते हैं। इंटरनेट पर अधिकांश वेबसाइट स्थैतिक वेबसाइट ही हैं।

स्टेटिक वेबसाइट (Static Website) का इस्तेमाल इनफार्मेशन प्रदान करने के लिए होता है। इन वेबसाइट में कोई भी दूसरी फाइलों को नहीं जोड़ सकते।

अगर हम आसान शब्दों में बोले तो यह वेबसाइट परमानेंट होती है। और यदि Website में कोई नई फाइल को अटैच करना हो या कुछ सुधार करना हो तो उसके लिए एक विशेष Computer Code का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे HTML कहते है।

जैसे हमारी यह वेबसाइट Techshole.Com भी एक Static Website का ही उदाहरण हैं एक इंटरनेट यूजर इस वेबसाइट में किसी भी प्रकार के बदलाव नहीं कर सकता है।

Static Website बनाने के लिए वेबमास्टर को किसी प्रकार के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और डेटाबेस डिजाईन की नॉलेज होना जरुरी नहीं है। इन्हें किसी भी CMS (Content Management System) में आसानी से बनाया जा सकता है।

2. Dynamic Website (गतिशील वेबसाइट)

Dynamic Website ऐसी वेबसाइट होती हैं जिसका इंटरफ़ेस सभी इंटरनेट यूजर के लिए एक समान नहीं होता है। इस प्रकार की वेबसाइट में यूजर कम्युनिकेशन कर सकता है और अपने अनुसार बदलाव भी कर सकता है।

Dynamic Website को बनाना जटिल है, एक सामान्य यूजर इस प्रकार की वेबसाइट को नहीं बना सकता है। डायनामिक वेबसाइट बनाने के लिए एक वेब डेवलपर की जरुरत होती है जिसे कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की अच्छी नॉलेज हो।

डायनामिक वेबसाइट (Dynamic Website) में, स्टेटिक वेबसाइट की तरह डाटा को बदलने में कोई दिक्कत नहीं होती।

इन वेबसाइट में आसानी से कोई भी डाटा को बदल सकते है। इसके उदाहरण है Facebook जैसी साइट्स। इस तरह की Website को बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि डायनामिक वेबसाइट बनाने के लिए एक विशेष प्रकार की Web Knowledge की आवश्यकता होती है।

डायनामिक वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए यूजर को इसमें यूजरनाम और पासवर्ड के द्वारा Login करना पड़ता है। इंटरनेट पर काफी सारी डायनामिक वेबसाइट भी हैं जो कि बहुत लोकप्रिय हैं.

जैसे सोशल मीडिया वेबसाइट, फोरम वेबसाइट आदि Dynamic Website के उदाहरण हैं। डायनामिक वेबसाइट में गतिशील कंटेंट बनाने के लिए Client-Side Scripting और Server Side Scripting दोनों का इस्तेमाल किया जाता है।

3. E-Commerce Websites (इ-कॉमर्स वेबसाइट)

वह वेबसाइट जो वस्तुओं, उत्पादों या सेवाओं को ऑनलाइन खरीद-बिक्री का कार्य करता है। ऐसे वेबसाइट को eCommerce Websites कहते हैं।

Amazon और Flipkart सबसे अधिक लोकप्रिय eCommerce Websites है। eCommerce Websites से आप वास्तविक वस्तुओं, उत्पादों और सेवाओं को खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं।

4. Event Websites (एवेंट वेबसाइट)

व्यवहारिक रुप से Event Promote करने के उद्देश्य से बनाया गया वेबसाइट Event Website कहलाता है। यह Event Promote करने का अच्छा माध्यम है।

क्योंकि यह बिना लागत या किफायती तरीके से विज्ञापन करने का माध्यम है। जो आपके द्वारा आयोजित Event को Promote करता है। आपकी Event Website आपके आगामी Events का विज्ञापन करती है।

5. Forum Websites (फोरूम वेबसाइट)

एक Forum Website या Web Forum किसी वेबसाइट का एक अनुभाग होता है। जहाँ Visitors को आपस मे बातचीत करने के लिए Community प्रदान करता है। Forum Website में बातचीत या Post करने के लिए एक खाता बनाने की आवश्यकता होती है।

वेबसाइट के फायदे

वैसे तो वेबसाइट के कई फायदे है। यहाँ हमने सिर्फ कुछ महत्त्वपूर्ण फायदों का जिक्र किया है। इसके अलावा भी वेबसाइट के महत्वपूर्ण फायदे हो सकते हैं।

चलिए वेबसाइट के कुछ फायदे के बारे में पढ़ते हैं। जिससे यह अंदाजा हो जाएगा की आज के समय में वेबसाइट का क्या महत्व है।

1. जानकारी का भंडार

Internet का सबसे ज्यादा इस्तेमाल Communication और Information Searching में किया जाता है। क्योंकि आज Internet Information का भंडार बन चुका है। इसका पूरा श्रेय उन लाखो वेबसाइट को जाते हैं।

जो इस तरह की जानकारी Publish करती है। कुछ वेबसाइट द्वारा पढ़ाई, तकनीकी संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है। कुछ वेबसाइट किसी प्रकार की समस्या को सुलझाने के लिए चरण-दर-चरण जानकारी प्रदान करते हैं।

आज कभी भी किसी प्रकार की जानकारी खोजने की आवश्यकता होती है। तब हम सबसे पहले सर्च इंजन पर अपना कीवर्ड लिखते हैं। जिसके बाद सर्च इंजन सभी संबंधित वेबसाइट को सूचीबद्ध प्रदर्शित करता हैं।

2. ऑनलाइन बैंकिंग

आज हम बिना बैंक के लंबी लाइन में खड़े हुए। अपने बैंक के सारे काम कर लेते हैं। यह संभव वेबसाइट की वजह से हुआ है।

ऑनलाइन नेट बैंकिंग बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए होता है और यह बैंक में जाने से बेहतर होता है। यह कभी बंद नहीं होता है। इससे हमेशा (24/7) अपनी बैंकिंग कार्य कर सकते हैं। यानी बैंक बंद होने पर भी ऑनलाइन सेवा जारी रहता है।

3. ऑनलाइन एंटरटेनमेंट

वेबसाइट ऑनलाइन एंटरटेनमेंट का सबसे अच्छा माध्यम बन चुका है। आप YouTube पर Videos देखकर अपना मनोरंजन करते हैं। चूँकि YouTube भी एक वेबसाइट ही है।

एक वेबसाइट में मनोरंजन के कई विकल्प हो सकते हैं। जैसे; गेम खेलना, गाने सुनना, मूवी इत्यादि। कुछ विकल्प बिल्कुल मुफ्त हो सकती है। इसके अलावा वेबसाइट के अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं। जिसमें आप कुछ कृत्य, नृत्य आदि कर सकते हैं।

4. बिजनेस मार्केटिंग

Startup या Established Business दोनो के लिए वेबसाइट बनाना फायदा हो सकता है। इससे आप अपने व्यवसाय के ग्राहको को लक्षित कर सकते हैं। किसी बिजनेस का वेबसाइट बनाना एक तरह का किफायती विज्ञापन है। इससे आप अपने उत्पादों और सेवाओं की बिक्री बढ़ा सकते हैं।

5. विज्ञापन के बदले पैसे

यदि आपका भी वेबसाइट है। तब आप उस पर विज्ञापन दिखाकर पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए Google AdSense और Media.net सबसे अच्छा विज्ञापन सेवाएं हैं। जो वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने के बदले वेबसाइट के मालिक को पैसे देती है। इस तरह आज लाखो लोग अपनी वेबसाइट से पैसे कमा रहे हैं।

जरूर पढ़िए :
Capacitor की परिभाषाTransistor की परिभाषा
MOSFET की परिभाषाVaristor की परिभाषा

उम्मीद हैं आपको Website की जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि आपको Website की जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment