Magnetic Tape क्या है और प्रकार

हैलो दोस्तो आज के पोस्ट में हम Magnetic Tape के वाले में पढेगे तो आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है मैग्नेटिक टेप के बारे में।

  1. मैग्नेटिक टेप क्या है (What is Magnetic tape In Hindi)
  2. मैग्नेटिक टेप का इतिहास (History of Magnetic Tape In Hindi)
  3. मैग्नेटिक टेप के प्रकार (Magnetic Tape)
  4. मैग्नेटिक टेप की विशेषताएं (Feature of Magnetic Tape in Hindi)
  5. मैगनेटिक टेप किसे कहते है (What is Magnetic Tape in Hindi)
  6. Magnetic Tape और Magnetic Disk में क्या अंतर है:-
  7. मैग्नेटिक टेप के फायदे (Advantage of Magnetic Tape in Hindi)
  8. मैग्नेटिक टेप के नुकसान (Disadvantage Of Magnetic Tape in Hindi)

Magnetic Tape क्या है

Magnetic Tape सूचनाओं व डाटा को स्थायी रूप से सुरक्षित रखने के लिए उपयोग कि जाने वाली एक storage device है। जिसमे डेड इंच चौड़ी प्लास्टिक की एक पटटी होती है जिसमे एक भी जोड़ नहीं होता है। इस पट्टी इस पट्टी पर चुंबकीय पदार्थ कि कोटिंग की गई होती है। 

मैग्नेटिक टेप का उपयोग ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड और प्लेबैक करने वाले उपकरण जैसे टेप रिकॉर्डर और वीडियो टेप रिकॉर्डर में किया जाता है। इसे टेप ड्राइव भी कहा जाता है। क्योंकि वे कम्प्यूटर के बाइनरी डाटा को स्टोर करने के साथ बैकअप भी लिया जा सकता है और इसकी खास बात है कि इसमें अनुपयोगी डाटा को इस टेप से मिटाया भी जा सकता है।

शुरुआत में मैग्नेटिक टेप आने से साउंड रिसॉर्डरिंग और रिप्रोडक्शन और ब्रॉडकास्टिंग में क्रांति ला दी। मैग्नेटिक टेप के विकसित होने के साथ प्रांरभिक कम्प्यूटर विकास पर भी इसका प्रभाव पड़ा, जिससे unique quantity में डाटा mechanically बनाया जा सकता था, लंबी अवधि के लिए स्टोर किया जा सकता था और तेजी से एक्सेस भी किया जा सकता था।

टेप पर डाटा क्रमिक रूप से लिखा और पढ़ा जाता है। उसमे एक विशिष्ट रिकॉर्ड खोजने में समय लगता है क्योंकि मशीन को उसके सामने हर रिकॉर्ड को पढ़ना होता है।

आज भी मैग्नेटिक टेप का उपयोग संगठनों में डाटा फ़ाइलों को सेव करने के लिए किया जाता है। चुंबकीय टेप एक read-write mechanism का उपयोग करके उसमे स्टोर डाटा को read या write करती है। मैग्नेटिक टेप मैग्नेटिक टेप में स्टोर डाटा को क्रम अनुसार ही read या write किया जाता है। चुंबकीय टेप का इस्तेमाल  दशकों से ऑडियो और बाइनरी डाटा स्टोर करने के लिए किया गया है और भी कुछ सिस्टम में डाटा को स्टोर करने के लिए स्टोरेज का हिस्सा बना हुआ है।

मैग्नेटिक टेप का इतिहास (History of Magnetic Tape In Hindi)

Magnetic tape कंप्यूटर की सबसे पुरानी स्टोरेज मीडिया में से एक है, जिसका आज भी उपयोग किया जा रहा है।

पहला मैग्नेटिक टेप का इस्तेमाल 1951 में J. Presper Eckert और John Mauchly द्वारा बनाये गए कंप्यूटर UNIVAC I (UNIVersal Automatic Computer I)  में किया गया था।

मैग्नेटिक टेप के उपयोग में तब उछाल आया जब मेनफ्रेम कंप्यूटर आये। इन कम्प्यूटर्स में डेटा को स्टोर करने के लिए मैग्नेटिक टेप का उपयोग किया जाता था।

जब Random Access Memory और दूसरे स्टोरेज डिवाइस मार्किट में आये तब मैग्नेटिक टेप को प्राइमरी स्टोरेज मीडिया से रिप्लेस करके उन मेमोरी का उपयोग प्राइमरी मेमोरी के रूप में किया जाने लगा | हालाँकि कुछ industries जैसे entertainment ,science में मैग्नेटिक टेप का उपयोग बड़े फाइल्स को स्टोर करने के लिए किया जाता रहा  है।

मैग्नेटिक टेप के प्रकार (Magnetic Tape)

मैग्नेटिक टेप दो प्रकार का होता है

  • 1. मैग्नेटिक टेप स्पूल (Magnetic Tape Spool)
  • 2. मैग्नेटिक टेप कार्टिज़ ( Magnetic Tape Cartridge)

मैग्नेटिक टेप स्पूल (Magnetic Tape Spool)

मैग्नेटिक टेप स्पूल एक बहुत लंबा प्लास्टिक का बना हुआ फ़ीते जैसा होता है जो कि एक पहिये पर लिपटा रहता है। आजकल इसका प्रचलन नहीं 

मैग्नेटिक टेप कार्टिज़ (Magnetic Tape Cartridge)

मैग्नेटिक टेप कार्टिज़ लंबाई मे छोटे होते है तथा दिखने मे एकदम ऑडियो कैसेट जैसे लगते है।  ये दो आकारों मे उपलब्ध होते है 1/2 इंच टेप कार्टिज़ तथा 1/4 इंच टेप  कार्टिज़।

मैग्नेटिक टेप की विशेषताएं (Feature of Magnetic Tape in Hindi)

मैग्नेटिक टेप की प्रमुख विशेषताएं निम्न हैं

  • मैग्नेटिक टेप में डेटा को Sequential Access ही किया जा सकता है, इसमें डेटा को Randomly और Directly Access नहीं किया जा सकता है.
  • यह प्लास्टिक के रिबन का बना होता है जिसमें कि Mattel ऑक्साइड की परत चढ़ी होती है.
  • मैग्नेटिक टेप एक सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस है.
  • मैग्नेटिक टेप एक Non Volatile Memory होती है जिसमें डेटा पॉवर सप्लाई बंद हो जाने पर भी नष्ट नहीं होता है.
  • मैग्नेटिक टेप की स्टोरेज क्षमता 100 MB से लेकर 200 GB तक हो सकती है.
  • मार्किट में मुख्य रूप से 2 आकार के मैग्नेटिक टेप उपलब्ध हैं. 1/2 इंच और ¼ इंच

मैगनेटिक टेप किसे कहते है (What is Magnetic Tape in Hindi)

मैग्नेटिक टेप सबसे पहले 1928 में पेश किया  गया था जो पहले एक सेकेंडरी स्टोरेज के रूप में उपयोग किए जाते थे। मैग्नेटिक टेप एक पतली लंबी संकीर्ण प्लास्टिक की पट्टी होती है जिसे मैग्नेटिकेबल पदार्थ से लेपित किया जाता है।

चुंबकीय टेप में रिबन का केवल एक साइड ही डेटा को स्टोर करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह अनुक्रमिक मेमोरी है जिसमें डेटा को स्टोर करने के लिए पतली चुंबकीय रिबन होती है और चुंबकीय ऑक्साइड द्वारा लेपित होती है। अनुक्रमिक पहुंच के कारण मैग्नेटिक टेप की डेटा रीड / राइट स्पीड धीमी है।

  • ये सस्ती हैं, यानी, कम लागत मेमोरी।
  • यह बैकअप स्टोरेज प्रदान करता है।
  • इसका उपयोग बड़ी फ़ाइलों के लिए किया जा सकता है।
  • इसका उपयोग डिस्क फ़ाइलों से कॉपी करने के लिए किया जा सकता है।
  • यह एक Reusable memory है।
  • यह कॉम्पैक्ट और रैक पर स्टोर करना आसान है

Magnetic Tape और Magnetic Disk में क्या अंतर है

  • मैग्नेटिक टेप और मैग्नेटिक डिस्क दोनों ही डाटा को मैग्नेटिकली स्टोर करते हैं। एक मैग्नेटिक टेप की सतह और एक मैग्नेटिक डिस्क की सतह को एक मैग्नेटिक  सामग्री के साथ कवर किया जाता है जो सूचनाओं को चुंबकीय रूप से संग्रहीत करने में मदद करता है।
  • यह दोनों ही दोनों non-volatile storage हैं। इन समानताओं के बावजूद दोनों अपने काम करने, अपनी लागत और बहुत कुछमामलों में एक दूसरे से लाफ़ी अलग-अलग हैं।
  • अगर Magnetic Tape और Magnetic Disk  में मुख्य अंतर की बात की जाए तो यह है की कि मैग्नेटिक टेप का उपयोग बैकअप के लिए किया जाता है, जबकि मैग्नेटिक डिस्क का उपयोग कंप्यूटर में सेकेंडरी स्टोरेज  के रूप में किया जाता है।
  • इसके आलावा भी Magnetic Tape और Magnetic Disk में कुछ महत्वपूर्ण अंतर होते है जिनको हम नीचे दिए गए तुलना चार्ट की मदद से अच्छे से समझेंगे लेकिन उससे पहले Magnetic Tape और Magnetic Disk किसे कहते है इसको और अच्छे से समझ लेते है।

मैग्नेटिक टेप के फायदे (Advantage of Magnetic Tape in Hindi)

एक मैग्नेटिक टेप के अनेक सारे फायदे हैं जैसे कि –

  • मैग्नेटिक टेप कि स्टोरेज क्षमता अधिक होती है।
  • मैग्नेटिक टेप पर बड़ी फ़ाइलों को स्टोर किया जा सकता है।
  • मैग्नेटिक टेप डाटा को स्टोर करने के लिए एक सस्ती स्टोरेज डिवाइस है।
  • यह पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस है जिसका मतलब है कि आप इसे आसानी से कही भी ले जा सकते हैं।
  • मैग्नेटिक टेप में स्टोर डेटा लम्बे समय तक सुरक्षित रहता है.
  • मैग्नेटिक टेप की C.P.U में data स्थानांतरण की गति अधिक होती है।
  •  Magnetic tape का घनत्व अधिक होता है। अतः काम आकार कम आकार के tape में भी काफी अधिक data store किया जा सकता है।
  •  इसकी कीमत तुलनात्मक रूप से कम है।
  •   पुराने tape पर बार-बार नया data Record किया जा सकता है।

मैग्नेटिक टेप के नुकसान (Disadvantage Of Magnetic Tape in Hindi)

मैग्नेटिक टेप के कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि –

  • मैग्नेटिक टेप का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसमें स्टोर डेटा को Sequential Access किया जाता है, जिससे सर्चिंग में कठिनाई आती है.
  • मैग्नेटिक टेप में स्टोर डेटा को Randomly और Directly एक्सेस नहीं कर सकते हैं.
  • मैग्नेटिक टेप में डेटा स्टोर करने के लिए धूलमुक्त वातावरण की जरुरत होती है.
  • मैग्नेटिक टेप में स्टोर डेटा को आसानी से अपडेट नहीं किया जा सकता है.
  • मैग्नेटिक टेप में डेटा को लम्बे समय तक स्टोर किया जा सकता है
  • Magnetic tape पर store data केबल मशीन के द्वारा ही पढ़ा जा सकता है|
  •  Magnetic tape पर बीच में रिकॉर्ड जोड़ना या घटना बहुत ही कठिन है|
  •  ये केवल Sequential access system के रूप में ही काम करता है
  • चुंबकीय टेप धूल गंदगी से खराब हो सकती है।
  • इसे अधिक रखरखाव की आवश्यकता पड़ती है।

आशा है आपको Magnetic tape की पोस्ट आपने पूरी जरूर पढ़ी होगी पोस्ट पसंद आई हो तो दोस्तो के साथ भी शेयर करे। 

इसे भी पढ़े 

Compute क्या हैं

Optical Disk क्या हैं 

Leave a Comment